बस से भिड़ी स्कूटी महिला की मौत..

0
446

जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग उत्तरकाशी

बस से भिड़ी स्कूटी महिला की मौत..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पुरोला-मोरी मोटर पर पुरोला से 1.5 किमी0 मोरी की ओर बस UK 07 PA 2137 एवम स्कूटी-UK 07 DF 5773 की आपस मे टक्कर होने से स्कूटी सवार श्रीमती वंदना पत्नी विक्रम सिंह, उम्र 36वर्ष, निवासी ग्राम अगोडा तहसील पुरोला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा स्कूटी में दूसरी सवार महिला श्रीमती मिनाक्षी पत्नी राजीव अग्रवाल , 49 वर्ष पुरोला को हल्की चोटे आई है, जो सामान्य है।पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here