विधानसभा अध्यक्ष का किया आभार व्यक्त

0
90
ऋषिकेश । पुनर्वास क्षेत्र, पशुलोक ऋषिकेश में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन एवं सिंचाई नहर का मरमत्त एवं निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये जाने पर विस्थापित समन्वय विकास समिति के शिष्टमंडल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया।
विगत दिनों पुनर्वास क्षेत्र,पशुलोक ऋषिकेश के क्षेत्रवासियों द्वारा  पुनर्वास क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से पेयजल आपूर्ति एवं क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर के कारण धान की रोपाई ना होने के कारण परेशानी पर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्या रखी थी।जिसका की विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान का निर्देश दिए गए थे। विस्थापित समन्वय विकास समिति द्वारा पेयजल लाइन और सिंचाई नहर कि निर्माण कार्य एवं मरम्मत का कार्य प्रारंभ होने पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के तत्काल कार्यवाही पर समस्या का निदान हुआ है।इससे पहले कई बार क्षेत्रवासियों द्वारा शासन प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी समस्याओं का निवारण नहीं हो पा रहा था। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी, सचिव जगदंबा सेमवाल, प्रताप सिंह पवार, दीपक थपलियाल, प्रमोद थपलियाल, प्रेमचंद बुटोला, तुलसीराम नौटियाल, नरेंद्र सिंह राणा, मदन सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here