सीडीओ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जिला पंचायत पौड़ी में हुये घोटालों की जाँच..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने जिला पंचायत पौड़ी में हुए घोटालों और अवैध नियुक्तियों से सम्बंधित जाँच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर एक माह में जाँच रिपोर्ट उनको प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ,कमेटी के अध्यक्ष पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी हिमान्शु खुराना हैं तथा अन्य दो सदस्य मुख्य कोषाधिकारी पौड़ी और अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोनिवि पौड़ी हैं,आयुक्त गढ़वाल ने आरटीआई एक्टिविस्ट करण रावत की शिकायत पर यह जांच कमेटी बनायी है,रावत ने जिला पंचायत पौड़ी द्वारा निर्माण,खरीद और नियुक्ति से संबंधित करोड़ों के फर्जीवाड़े की लिखित शिकायत,आरोपों के आटीआई में प्राप्त साक्ष्यों सहित बीते दिनों आयुक्त गढ़वाल को सौंपी थी, उम्मीद है कि एक माह में समिति की रिपोर्ट आने के बाद जिला पंचायत पौड़ी में हुये फर्जीवाड़े के सूत्रधारों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरु हो जायेगा
उधर नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्षा शान्ति देवी और नवनियुक्त अपर मुख्य अधिकारी कबूल चंद ने “जागो उत्तराखण्ड” से बातचीत में आश्वासन दिया है कि वे जाँच कमेटी को आवश्यक पत्रावली और साक्ष्य उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे, जिससे जिला पंचायत पौड़ी को फर्जीवाड़े कर बदनाम करने वालों पर कानूनी कार्यवाही होने से जिला पंचायत पौड़ी अपना दामन साफ़ कर बदनामी का दाग धो सके।