“बेरोजगारों के आँसुओं से सरकार खेले होली”.. फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा निरस्त करने की माँग को लेकर बेरोजगारों का अनिश्चितकालीन धरना..

0
219

“बेरोजगारों के आँसुओं से सरकार खेले होली”..

फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा निरस्त करने की माँग को लेकर बेरोजगारों का अनिश्चितकालीन धरना..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त किए जाने की माँग को लेकर उत्तराखण्ड बेरोजगार संगठन का अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन परेड ग्राउंड में जारी है,धरने को विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी समर्थन है ,बेरोजगारों के धरने को भाकपा(माले) के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी,आंगनबाड़ी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी,उत्तराखण्ड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर समेत कई संगठनों का समर्थन प्राप्त है, सभी लोगों ने बेरोजगार नवयुवकों की मांग को जायज बताते हुये,सरकार से बेरोजगारों की मांगों को जल्द सुनकर फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा आयोजित करने की बात कही है,इस बीच सरकार ने परेड ग्राउंड से धरना स्थल शिफ्ट करने का शासनादेश भी जारी कर दिया है और अब इसे रायपुर क्षेत्र में शिफ्ट किया जा रहा है, इसका भी सभी लोग विरोध कर रहे हैं कि ऐसा सरकार जानबूझकर कर रही है,क्योंकि जिस इलाके में धरना स्थल को शिफ्ट किया जा रहा है,वहां कोई भीड़-भाड़ नहीं है और संभवत वहां से बेरोजगारों या सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों की आवाज न सुनी जा सके,होली का त्योहार सर पर है लेकिन सरकार का कोई नुमाइंदा बेरोजगारों की बात सुनने के लिए धरना स्थल पर नहीं पहुंच रहा है इससे सरकार की बेरोजगारों से बेरुखी साफ़ ज़ाहिर हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here