देहरादून के राजावाला निवासी संदीप थापा देश के लिए शहीद..
शिवा भारद्वाज,जागो ब्यूरो,देहरादून
जम्मू -कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है,विगत कई दिनों से पाकिस्तान की तरफ से मोटार्र दागे जा रहे है,भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को कड़ी टककर दी जा रही है,परन्तु इस दौरान राजावाला देहरादून निवासी संदीप थापा 35 वर्ष जी शहीद हो गये हैंउनके परिवार मैं उनकी धर्मपत्नी और उनका साढ़े तीन साल का बालक है,उनके शहीद होने की खबर से गाँव में शोक की लहर है,”जागो उत्तराखण्ड” की ओर से शहीद संदीप थापा को शत-शत नमन