गढ़वाल मण्डल स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित मैच में पत्रकारों के नाम “फर्जी” खेल गये मैच..
गढ़वाल मण्डल की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में आयोजित कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में भारी लापरवाही देखने में आ रही है,कार्यक्रमों का विवरण तक जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों और समाज के अग्रणी जागरूक लोगों तक नहीं पहुँच पाया है ,जबकि कल पौड़ी में उत्तराखण्ड सरकार की कैबिनेट भी होनी है,इसी सिलसिले में कल एक क्रिकेट मैच पत्रकार इलेवन और अधिवक्ता इलेवन के बीच आयोजित किया गया,जिसको खेल विभाग द्वारा आयोजित किया गया ,लेकिन लापरवाही का आलम देखिए सूचना विभाग तक को इसकी जानकारी नहीं दी गयी ,मैच में कुछ एक नवोदित पत्रकारों के साथ समाचार पत्रों के विज्ञापन प्रतिनिधि के अलावा कई फर्जी भी मैच खेल गये,जिससे सभी वरिष्ठ पत्रकारों में भारी रोष है,पौड़ी के वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारों के नाम “फर्जी”के मैच खेलने को गम्भीरता से लेते हुये उक्त प्रकरण की शिकायत मण्डल और प्रदेश के उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से करने का मन बना लिया है, जिससे गढ़वाल मण्डल की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर हो रहे कार्यक्रमों के आयोजन में अनियमितताओं पर कड़ी कार्यवाही हो सके।