राइका कोट में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस…

0
274

राइका कोट में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

राजकीय इण्टर कॉलेज कोट पौड़ी गढ़वाल में विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसम्बर को समग्र शिक्षा के अन्तर्गत आई ई डी एस एस योजना के तहत कोट ब्लॉक के दिव्यांग बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कोट ने दीप प्रज्वलन कर किया

कार्यक्रम में चित्रकला ,भाषण,काव्य पाठ ,खेल,निबन्ध प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय तृतीय आने वाले दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार व यात्रा भत्ता दिया गया व कई प्रकार की मनोरंजक और ज्ञानवर्धक क्रियाकलापों का आयोजन भी किया गया

इस अवसर पर श्रीमती सीता बिष्ट प्रभारी बाल विकास अधिकारी , शंकर सिंह यादव प्रधानाचार्य कोट, एसएमसी अध्यक्षा कोट , स्पेशल एजुकेटर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रीना रावत ,अमित काला ,मनोज कुमार गुनियाल , संतोष कुमार ,धरम बीर चौधरी,बीरेंद्र जदली, बीरबल राम कुरील, श्रीमती रानी जोशी,त्रिपुरेश्वरी जुयाल ,पूनम सिंह ,अर्चना नौटियाल ,राजीव बडथ्वाल,रमेश चंद्र वर्मा,अनिल चन्द्र डिमरी ,सुरेश चन्द्र और कोट स्कूल के सभी छात्र मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन मानसिंह कोहली ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here