मारा गया श्रीनगर के पास महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार .

0
321

जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग

मारा गया श्रीनगर के पास महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार …
कपिल पँवार/भगवान सिंह जागो ब्यूरो रिपोर्ट: 

श्रीनगर से पन्द्रह किमी दूर स्थित बछेली गांव में गुलदार की दहशत समाप्त हो गयी है,विगत तेईस अक्टूबर को बछेली के जंगल में घास लेने महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी थी,जिससे गुस्साये ग्रामीणो ने वन विभाग के कर्मचारियों का घेराव कर गुलदार को मारने की मांग की थी,जिसके बाद वन विभाग की और से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था,लेकिन गुलदार पिजंरे में कैद नही हो पाया,दो दिन की तलाश के बाद आखिरकार गुलदार कल रात सूटरो को दिखाई देने पर शूट कर दिया गया,गुलदार को देर रात मार दिया गया था,लेकिन मादा गुलदार का भय होने के कारण नर गुलदार के शव को सुबह बरामद कर लिया गया,जिसे वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है,वहीं ग्रामीणो को अभी भी मादा गुलदार का भय बना हुआ है,ग्रामीणों ने मादा गुलदार को भी मारने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here