पिथौरागढ जनपद के मढ़ खड़ायत गांव में तिहरा हत्याकांड..

0
338

पिथौरागढ जनपद के मढ़ खड़ायत गांव में तिहरा हत्याकांड..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पिथौरागढ़ जनपद के मढ़ खड़ायत गांव में तिहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई है,एक घर के भीतर से तीन लोगों की लाशें बरामद हुई है,कुल्हाड़ी से वार कर वीभत्स तरीके से तीनों को मौत के घाट उतार गया है,बताया जा रहा है कि तीनों मृतक मूलरूप से नेपाल के रहने वाले हैं,जिनमें से दो की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि तीसरे मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है,जानकारी के मुताबिक,मढ़ खड़ायत निवासी भगवान सिंह के पुराने मकान में दो नेपाली मूल के लोग रहते थे, जो यहां पर मजदूरी का काम करते थे,बीते कुछ दिन पहले ही इस मकान में पूर्व घास काटने के लिए आयी एक महिला और 2 अन्य लोग भी रहने आए थे, जिसमें से एक युवक की लाश बरामद हुई है,जबकि, एक महिला और एक युवक फरार हैं,इस घटना का खुलासा तब हुआ जब घास काटने वाली एक महिला मदद मांगने के लिए यहां पहुंची, इतना ही नहीं शवों के गुप्तांग भी काट लिए गये हैं,अल्मोड़ा से फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है,पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,मृतकों के शरीर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए गए हैं,इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वालों ने साक्ष्यों को मिटाने की भी पूरी कोशिश की है,पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस ट्रिपल मर्डर का खुलासा कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here