पौड़ी शिक्षा विभाग खुलाशा-03
पौड़ी के सीईओ मदन सिंह रावत और डीईओ हरेराम यादव के कार्यालय की बीच की कड़ी पटल सहायक दिनेश गैरोला,अब ये श्रीमान क्यों ले रहे पैसे,इन्होंने किसको दिया था उधार ?
पौड़ी स्थित शिक्षा विभाग में हर चीज़ की क़ीमत लगती है,जनाब अगर पैसे नहीं दिये तो फ़ाइल आगे नहीं बढ़ेगी,अब ये जाँच का विषय है कि इस नाजायज़ वसूली के हिस्सेदार कौन-कौन हैं?आज हम आपको दिखा रहे है विभाग के अशासकीय विद्यालयों के पटल सहायक दिनेश गैरोला,ये भी ज़ाहिर तौर पर पैसे ले रहे हैं और अपना हिस्सा भी माँग रहे हैं,अब ये तो इनसे ही पूछा जाना चाहिये कि ये बँटवारा किस किस के बीच और किस अनुपात में होता था,अभी शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के होंगे और खुलासे “जागो उत्तराखण्ड”..