राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कुलदेवी की पूजा करने पौड़ी जनपद में स्थित अपने पैतृक गाँव घीड़ी में..
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो,पौड़ी
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इन दिनों पौड़ी दौरे पर हैं,अजीत अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव घीडी में में हर साल 22 जून को आयोजित होने वाली कुलदेवी की वार्षिक पूजा में हिस्सा लेने पौड़ी पहुंचे है,बीती रात सर्किट हॉउस में विश्राम करने के बाद भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपनी धर्मपत्नी और अपने बड़े बेटे के साथ अपने पैतृक गांव घीडी पहुंचे,जहां ग्रामीणों ने अजीत और उनके परिवार का पाँच साल बाद गांव पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया, अजीत डोभाल के पहुँचने पर पूरे गाँव और पौड़ी शहर में भी ख़ुशी की लहर छाई हुई है,अजीत और उनके परिवार ने आज सुबह कुलदेवी के दर्शन कर गॉव की वार्षिक पूजा में हिस्सा लिया, बताते चले की अजीत वर्ष 2014 में भी 22 जून को ही वार्षिक पूजा में हिस्सा लेने अपने गाँव घीडी पहुंचे थे,अजीत का मातृभूमि के प्रति लगाव,उन्हें बार-बार गाँव खीच लाता है जो कि उन लोगो के लिए भी एक गहरा सन्देश है,जो पहाड़ छोड बाहर बस गए हैं और मुड़कर अपने गाँव की ओर देखते तक नहीं,स्थानीय जनता का कहना है की देश की सुरक्षा का जिम्मा सम्भाले अजीत उच्च पद पर आसीन होने के बाद भी अपने गाँव के प्रति लगाव रखते है जो प्रवासियों को अनोखा सन्देश भी देता है,अजीत कड़ी सुरक्षा के बीच अपने गांव में रुके हुए हैं।