महिला उजागर समिति के तत्वाधान में पोखरीखेत (खातस्यूं)पौड़ी गढ़वाल में महिला एवं बालिकाओं के उत्थान हेतु बेटी “बचाओ -बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत एक दिन के शिविर का आयोजन…
महिला उजागर समिति के तत्वाधान में पोखरीखेत (खातस्यूं) में महिला एवं बालिकाओं के उत्थान हेतु बेटी “बचाओ -बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत एक दिन के शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे वृद्धावस्था,विधवा,विकलाँग पेंशन से सम्बन्धित प्रकरणो के समाधान का प्रयास सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया,इसके अतिरिक्त इस एक दिवसीय शिविर में महिलाओं और बालिकाओं के लिए मेहँदी ,रंगोली ,पेंटिंग, बुनाई ,रस्साकस्सी और महिलाओं द्वारा मांगल गीतों समेत, विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ,रस्साकशी में मल्ली रांई ने प्रथम स्थान ,भैंसवाड़ा ने द्वितीय और क्यार्ध ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,अन्य प्रतियोगिताओ में भी स्थानीय बालिकाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हँस कल्चरल सेन्टर के उत्तराखण्ड प्रभारी,पदमेंद्र बिष्ट(टैगू भाई) ,विशिष्ठ अतिथि विनोद कुमार थापा ,प्रधानाचार्य जनता इण्टर कॉलेज पोखरीखेत के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह रावत ,प्रभारी सरोज गुसाईं ,शन्कुल प्रभारी प्रवीन नेगी ,ओमप्रकाश रावत ,रामचन्द्र भण्डारी ,मीनाक्षी रावत,पूनम कैंतुरा(पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चौबट्टाखाल ) ,रजनी रावत ,अनिल सिंह (पूर्व प्रधान सरणा) समिति के संरक्षक नरेंद्र बिष्ट,अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ सैकड़ों लोगों ने बड़े उत्साह के साथ शिरकत की ,समिति के संरक्षक नरेंद्र बिष्ट द्वारा इस अवसर पर सीकू की एक अनाथ बालिका की स्कूल फीस का व्यय भार वहन करने का संकल्प लिया गया ,इस अवसर पर हँस कल्चरल सेंटर की तरफ से पदमेंद्र बिष्ट द्वारा क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं तथा क्षेत्र के लोगों को हर सम्भव आर्थिक सहायता देने का वादा भी किया गया, जिससे धन की कमी और संसाधनों के अभाव में कोई भी समाज में आगे बढ़ने से ना रुके ,कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन विनोद कपरवाण ने किया…