महिला उजागर समिति के तत्वाधान में पोखरीखेत (खातस्यूं)पौड़ी गढ़वाल में महिला एवं बालिकाओं के उत्थान हेतु एक दिन का शिविर…
महिला उजागर समिति के तत्वाधान में आज पोखरीखेत (खातस्यूं) में महिला एवं बालिकाओं के उत्थान हेतु एक दिन के शिविर, जिसमे वृद्धावस्था,विधवा,विकलाँग पेंशन सम्बन्धित प्रकरणों के समाधान ,बच्चों की प्रतियोगिताओं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हँस कल्चरल फाउंडेशन के उत्तराखण्ड प्रभारी,पदमेंद्र बिष्ट(टैगू भाई) ,समिति के संरक्षक नरेंद्र बिष्ट तथा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने बड़े उत्साह् से भारी संख्या में शिरकत की..