मेयर ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

0
134

देहरादून । प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी की वजह से राजधानी देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। जिसको देखते हुए नगर निगम ने गरीबों को राहत देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने चक्कू मोहल्ला स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
सुनील उनियाल गामा ने कहा कि आम जनमानस के रैन बसेरों में शरण लेने पर उनके ठहरने की उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि देहरादून में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में असहाय लोगों के लिए नगर निगम द्वारा व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान अधिकतर रैन बसेरे बंद कर दिए गए थे, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए रैन बसेरों को सुचारू रूप से खोला जा रहा है। ताकि रैन बसेरे गरीबों और असहाय लोगों के रहने के काम आ सकें और न उन्हें ठंड में सड़कों पर रात नहीं गुजारनी पड़े। मेयर सुनील उनियाल गामा के मुताबिक जरूरतमंदों के आवश्यकतानुसार रात को रैन बसेरों में रुकने की व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण देहरादून में भी ठंड बढ़ गई है। ऐसे में जरूरतमंद और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों को खोला गया है। अगर कोई व्यक्ति देर सवेर आता है तो उसको ठहरने के लिए नगर निगम द्वारा उचित व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं, ताकि आमजन को रैन बसेरों में शरण मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here