राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पत्नी के साथ ज्वाल्पा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

0
89

ऋषिकेश । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पत्नी के साथ ज्वाल्पा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन चंद्र अंथवाल और सुरेंद्र कुकरेती ने पूजा संपन्न करवाई। पूजा से पहले दंपति ने हरियाली माता के दर्शन किए और पूजा की। करीब एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से बाहर रखा गया। इसके बाद एनएसए अजीत डोभाल ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता भी की। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अंथवाल भी मौजूद रहे। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार सुबह परमार्थ निकेतन में विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुति डाली थी, जिसके बाद वे यहां से अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए।  एनएसए अजीत डोभाल गुरुवार देर शाम परमार्थ निकेतन पहुंचे थे। रात्रि में भोजन के पश्चात वह गंगा तट पर टहलने गए। शुक्रवार को सुबह परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में वह पत्नी संग यज्ञ में शामिल हुए। उन्होंने विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां डाली, उसके बाद वे पौड़ी के लिए रवाना हुए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल का दौरान निजी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here